कोतवाली पुलिस ने तीन सटोरियों को पकड़ा, तीन अब भी है फरार छिंदवाड़ा (ईएमएस)। आईपीएल का सीजन शुरू होने के बाद से सटोरियों की सरगर्मियां बढ़ गई हैं और हर टीम के मैच की हर बॉल पर सट्टा लगाने का खेल आईडी के माध्यम से खिलाया जा रहा है। ऐसे ही तीन लोगों को कोतवाली पुलिस ने शहर के लालबाग क्षेत्र की एक होटल के समीप से पकड़ा है। इनके कब्जे से पुलिस ने ऑन लाईन आईडी के साथ तीन मोबाइल, 3 हजार रूपए सहित १ लाख ४३ हजार रूपए का माल मशरूका बरामद किया है। मामले में कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोबाईल मे आई.पी.एल. क्रिकेट सट्टा की आईडी चलाकर सट्टा खेल रहा है जिसके मोबाईल में सट्टा का हिसाब किताब है। सूचना के बाद टीम गठित कर मौके पर भेजी गई। जहां पटेल कॉलोनी निवासी विशाल उर्फ वीरू पिता प्रमोद पांडे, आईपीएल सट्टा खेलते हुए पकड़ा गया। उसके मोबाइल पर ग्रांड-२ से क्रिकेट सट्टा की आईडी चल रही थी। इसमें विशाल हार-जीत का दांव लगा रहा था, जिसे पुलिस ने मौके से पकड़ा। पुलिस पूछताछ में विशाल ने बताया कि वह 3 प्रतिशत कमीशन पर क्रिकेट सट्टा की आईडी सिवनी निवासी शुभम सदाफल से लाना और फोन पे के माध्यम से लेन-देन करना था। पुलिस ने उसके कब्जे से 3 हजार रूपए नकद और मोबाइल बरामद किए हैं। टीआई ने बताया कि मामले में तीन आरोपी विशाल उर्फ वीरु पाण्डे पिता प्रमोद पाण्डे पटेल कालोनी, शुभम सदाफल पिता ब्रजलाल सदाफल सिवनी, राहुल सोनी पिता स्व. रवि सोनी निवासी कंटगी नाका सिवनी को पकड़ा गया है। तीनों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। मामले के तीन आरोपी बंटी खरोले, दयाराम बघेल, करण सूर्यवशी सभी निवासी सिवनी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है। कमीशन पर ली थी ऑनलाईन आईडी पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी राहुल सोनी ने बताया कि उसने उक्त क्रिकेट सट्टा की आईडी बंटी खरोले निवासी सिवनी से 10 प्रतिशत कमीशन पर लाया था। वहीं बंटी ने अनिरूद्ध सोनी से कमीशन पर आईडी दी थी और अनिरूद्ध ने यह आईडी दयाराम बघेल, बीजावाड़ा से लिया था। वहीं राहुल सोनी के मोबाईल से एक अन्य क्रिकेट मास्टर आईडी भी मिली है, जो उसने करण सूर्यवंशी निवासी सिवनी से 10 प्रतिशत में खिलाने के लिए लिया था। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में सउनि ब्रिजेश रघुवंशी, प्रआर. युवराज रघुवंशी, आर विकास बैस , सायबर प्र.आर. नितिन सिंह, आरक्षक आदित्य रघुवंशी शामिल थे। ईएमएस/मोहने/ 09 अप्रैल 2025