09-Apr-2025


पश्चिमी सिंहभूम(ईएमएस)।चाईबासा में 27 जून 2023 को घटी एक दर्दनाक घटना में दोषी व्यक्ति को बुधवार को सजा सुनाई गई है। मामला चाईबासा जिला में मनोहरपुर थाना क्षेत्र के पुरनापानी (सिजुरबेड़ा) सिरका गांव का है। जहां अभियुक्त बसंत तांती उर्फ छोटू ने कुंवर लोहरा को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मिली जानकारी के अनुसार, 27 जून 2023 को रात करीब 9 बजे कुंवर लोहरा टहल रहा था, तभी अभियुक्त बसंत तांती उर्फ छोटू ने उसपर हमला कर दिया। यह हमला आपसी विवाद के कारण हुआ था।मामले की जांच के दौरान चाईबासा पुलिस ने अभियुक्त बसंत तांती उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। सभी साक्ष्यों को वैज्ञानिक तरीके से एकत्र कर आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। मामले की सुनवाई के बाद, 9 अप्रैल को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के न्यायालय ने अभियुक्त बसंत तांती उर्फ छोटू को भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत 7 साल की सजा सुनाई है और साथ ही दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। कर्मवीर सिंह/09अप्रैल/25