इन्दौर (ईएमएस) भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव के पूर्व महावीर बाग से श्वेताम्बर जैन महासंघ न्यास द्वारा एक वाहन रैली निकाली गई। रैली में अतिथि महापौर पुष्पमित्र भार्गव, आकाश विजयवर्गीय, एकलव्य सिंह गौड़, योगेश मेहता, संदीप दुबे, संध्या यादव, स्वप्निल कोठारी, मुकेश खाटवा, गब्बर खाटवा थे। रैली का नेतृत्व महासंघ के अध्यक्ष विजय मेहता, ललित छलानी, संतोष मामा, विजय ललवानी, मनीष सुराणा, विमल तातेड़ ने किया। न्यास के रूचिल डोशी ने बताया कि रैली के दौरान युवा भगवान महावीर का उद्घोष करते हुए शामिल हुए। अमित नाहटा एवं अभिषेक शेखावत ने बताया कि वाहन रैली में युवाओं के साथ-साथ महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुई। आनन्द पुरोहित/ 09 अप्रैल 2025