रांची(ईएमएस)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्य में टेंडर प्रक्रिया अब औपचारिकता मात्र रह गई है। भवन निर्माण विभाग ने सिमडेगा में करीब एक करोड़ की लागत से कोल्ड स्टोरेज निर्माण के लिए पांच अप्रैल को टेंडर जारी किया और दो दिन बाद निविदा खोलने की तिथि तय कर दी। जबकि छह अप्रैल को रामनवमी थी। ऐसे में किसी भी इच्छुक संवेदक के लिए एक दिन में जरूरी दस्तावेज तैयार करना संभव नहीं है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रतीत होता है कि टेंडर पहले से ही किसी खास वर्ग या चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से तय किया गया था। उन्होंने सिमडेगा डीसी से टेंडर को तत्काल निरस्त कर प्रक्रिया पुनः जारी करें। कर्मवीर सिंह/09अप्रैल/25