09-Apr-2025


रांची(ईएमएस)। त्योहारों में बिजली कटौती पर स्वतः संज्ञान के मामले की बुधवार को सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सरकार को मुहर्रम से पहले स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है। चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की अदालत ने सरकार को एक ऐसा एसओपी बनाने का निर्देश दिया है, जिससे जुलूस के दौरान भी बिजली व्यवस्था बाधित न हो। अगले सप्ताह इस मामले की फिर सुनवाई होगी। सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता राजीव रंजन ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हाईकोर्ट को अवगत कराया। अदालत ने उसे रिकार्ड पर लाने का निर्देश दिया है। कर्मवीर सिंह/09अप्रैल/25