इन्दौर (ईएमएस) भारतीय जनता पार्टी के गांव चलो... बस्ती चलो अभियान के तहत इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के विधायक और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय उनकी विधानसभा 1 के वार्ड क्रमांक 4 की प्रेम नगर बस्ती और पल्हर नगर पानी की टंकी के पीछे पहुंचे। मंत्री विजयवर्गीय ने अभियान के तहत स्वच्छता का संदेश देते हाथों में झाडू थाम सफाई की। उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि हमें हमारे आसपास और नगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाकर रखना चाहिए। आनन्द पुरोहित/ 09 अप्रैल 2025