राज्य
भोपाल, रतलाम-शिवपुरी में स्कूलों का समय बदला भोपाल (ईएमएस)। मध्यप्रदेश में गर्मी बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग ने बुधवार को जबलपुर-ग्वालियर समेत 30 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। तेज गर्मी के चलते भोपाल, रतलाम और शिवपुरी में सभी स्कूलों का समय बदल गया है। बुधवार को भोपाल में जिला शिक्षा अधिकारी एन.के. अहिरवार ने 12 बजे के बाद 8वीं तक स्कूल नहीं लगाने के आदेश जारी किए हैं। शिवपुरी के सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह 7.30 से दोपहर 12.30 तक लगेंगे। वहीं, रतलाम में सभी स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगेंगे।