इन्दौर (ईएमएस) आगामी 15 अप्रैल को होने वाले इंदौर अभिभाषक संघ के चुनाव हेतु नामांकन फार्म भरने की कल अंतिम तिथि तक कुल 36 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव और कोषाध्यक्ष के पद पर चार-चार उम्मीदवार हैं। इसी तरह कार्यकारिणी सदस्य के छह पदों पर 16 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। निर्वाचन अधिकारी के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच के बाद वैध नामांकन पत्रों की सूची कल 11 अप्रैल को शाम 5 बजे प्रकाशित होगी। 12 अप्रैल को दोपहर 12 से 2 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। तत्पश्चात शाम 5 बजे उम्मीदवारों की अंतिम सूची घोषित कर दी जाएगी। मतदान 15 अप्रैल को सुबह 11 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगा। इसके बाद मतगणना कर देर रात तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। आनन्द पुरोहित/ 09 अप्रैल 2025