09-Apr-2025


देहरादून (ईएमएस)। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल महानगर देहरादून द्वारा साप्ताहिक मिलन केंद्र ने संसद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार का नया वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक 2024 पास होने पर सभी ने उत्साह से जश्न मनाया और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रांत मिलन प्रमुख बजरंग दल विकास वर्मा ने कहा कि वक्फ के नाम पर देश में अंधाधुंध संपत्तियों का अधिग्रहण और बेचना, भ्रष्टाचार, घोटालों और मनमानियों के साथ ही मौजूदा वक्फ कानून, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी एक बड़ा खतरा था अब क्योंकि इसमें संशोधन के साथ लागू हुआ है तो कहीं ना कहीं केंद्र सरकार प्रशासन के संबंध में के साथ महिलाओं की भागीदारी वक्फ बोर्ड की अनैतिकता को लगाम लगाएंगें। उन्होंने कहा कि इससे राष्ट्रीय स्तर पर भ्रष्टाचार और घोटालों पर लगाम लग सकेगी। इस अवसर पर अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/09 अप्रैल 2025