राष्ट्रीय
08-Apr-2025


कोलकाता (ईएमएस)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ बिल वापस लेने की मांग को लेकर चल रहा प्रदर्शन हिंसक हो गया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों पर हमला कर दिया। उपद्रवियों ने पुलिस की कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया। भीड़ ने पुलिस की कई गाड़ियों में आग लगा दी। साथ ही बनियापुर और उमरपुर इलाकों में बड़ी संख्या में घरों में भी तोड़फोड़ की। झड़प हिंसक होने की वजह से पुलिस को आधे घंटे से अधिक समय तक इलाके से बाहर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके बाद जंगीपुर ओसी और जंगीपुर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक बड़ी पुलिस टीम स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहुंची। पुलिस ने बताया है कि स्थिति अब नियंत्रण में है। हाइवे पर आवाजाही सामान्य है। उपद्रव फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुबोध/०७-०४-२०२५