नई दिल्ली (ईएमएस)। लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स पर 4 रन से रोमांचक जीत हासिल की है। मंगलवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 239 रन का टारगेट चेज कर रही कोलकाता की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 234 रन ही बना सकी। रिंकू सिंह 15 बॉल पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 61 और वेंकटेश अय्यर ने 45 रन बनाए। दोनों ने 40 बॉल पर 71 रन की साझेदारी की। यह साझेदारी टूटते ही कोलकाता की टीम बिखर गई। आकाश दीप और शार्दूल ठाकुर को 2-2 विकेट मिले। इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग कर रही लखनऊ ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 238 रन बनाए। निकोलस पूरन 36 बॉल पर 87 रन बनाकर नाबाद बनाए। मिचेल मार्श ने 81 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ऐडन मार्करम ने 47 रन बनाए। हर्षित राणा ने 2 विकेट झटके। एक विकेट आंद्रे रसेल को मिला। यह कोलकाता की उसके घरेलू मैदान पर लगातार दूसरी हार है। टीम को पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 विकेट से हराया था।