क्षेत्रीय
08-Apr-2025


शिवपुरी ( ईएमएस ) जिले के सिरसौद गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता की हत्या कर दी गई। सोमवार शाम को 24 वर्षीय प्रीति गोस्वामी को उसके पति और ससुराल वालों ने लाठी-डंडों से पीटा और जलाने की कोशिश की। गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार प्रीति की शादी 2020 में सिरसौद निवासी अजय गोस्वामी से हुई थी। दंपती का एक ढाई साल का बेटा भी है। मृतका के भाई जयदेव पुरी गोस्वामी के अनुसार, शादी के बाद से ही ससुराल वाले बाइक और पैसों की मांग को लेकर प्रीति को प्रताड़ित करते थे। वह कई बार मायके में रही, लेकिन वापस ससुराल जाने पर मारपीट की जाती थी। मृतका के शरीर पर गंभीर चोटों और जलने के निशान मिले हैं। परिजनों का आरोप है कि पति अजय गोस्वामी, उसके पिता जगदीश गोस्वामी और दो नंदों ने मिलकर प्रीति की हत्या की। ससुराल पक्ष ने मंगलवार सुबह मायके वालों को मौत की सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |