ग्वालियर ( ईएमएस ) शहर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से एक एवं घायल हो गया उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई | घटना को पता चलते ही पुलिस मौके पर आ गई और मामला दर्ज कर लिया है | पुलिस ने बताया कि अपना घर कॉलोनी शताब्दीपुरम निवासी धर्मेंद्र शाक्य पुत्र रामअवतार शाक्य किसी काम से जा रहा था और अभी वह थापक प्याऊ स्थित राठौर किराना स्टोर के पास आया था तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने उसे टक्कर मार दी थी। टक्कर लगते ही यह संभीर घायल हो गया था और आरोपी चालक अपने वाहन को भगा ले जाया। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे उपचार के लिए भर्ती कराया था। जहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।