08-Apr-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और एलएंडटी जैसे भारी भरकम स्टॉक्स में जोरदार तेजी से बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स मंगलवार के कारोबार में 900 से ज्यादा अंक चढ़कर 74,013.73 पर खुला। कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 74,859 अंक तक उछला था। अंत में सेंसेक्स 1089.18 अंक के जोरदार उछाल के साथ 74,227.08 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (एनएसई) का निफ्टी-50 भी मंगलवार को मजबूती के साथ 22,446.75 अंक पर खुला। खुलते ही बाजार में जोरदार तेजी देखी गई। कारोबार के दौरान यह 22,697.20 अंक को छू गया। अंत में निफ्टी 374.25 अंक की मजबूती के साथ 22,535.85 पर बंद हुआ। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने चीन पर दबाव बढ़ाते हुए चीन से रेसिप्रोकल टैरिफ वापस लेने की बात कही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन ट्रंप की रणनीति के खिलाफ दृढ़ता से खड़ा रहने की तैयारी में है। वहीं जापान का निक्केई इंडेक्स मंगलवार को औसत रूप से 6 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। यह पिछले सत्र में 1-1/2 साल के निचले स्तर से उबरा। निवेशकों ने वॉल स्ट्रीट पर रिकवरी के संकेतों से उत्साहित होकर शेयरों को खरीदा। निक्केई इंडेक्स 6.03 प्रतिशत चढ़कर 33,012.58 पर पहुंच गया, जो 6 अगस्त के बाद से इसका सबसे तेज एक दिवसीय लाभ है। आरबीआई के ब्याज दरों पर फैसले का इंतजार वैश्विक बाजारों की चाल के अलावा निवेशक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, जो बुधवार को निर्धारित है। साथ ही भारतीय कंपनियों के चौथे तिमाही के नतीजे और इस सप्ताह आने वाले मैक्रोइकॉनॉमिक आंकड़ों पर भी निवेशकों का फोकस है। आशीष दुबे / 08 अप्रैल 2025