जगदलपुर(ईएमएस)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव ने आज नयापारा स्थित अपने विधायक कार्यालय में क्षेत्रीय नागरिकों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं। जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंचे, जिनमें पेयजल संकट, सड़क और नाली निर्माण, देवगुड़ी निर्माण, राजस्व और विद्युत से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रहीं। विधायक किरण देव ने कई मामलों में मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर समाधान की दिशा में पहल की। जिन समस्याओं का त्वरित निराकरण संभव था, उन्हें तत्काल हल कराया गया। वहीं सड़क, पुलिया और बोर खनन जैसे कार्यों के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया। विधायक ने कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी नागरिक को समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। ईएमएस(संजय कुमार जैन)08 अप्रैल 2025