बस्तर(ईएमएस)। बकावंड स्थित केंद्रीय जिला सहकारी बैंक की शाखा में मजदूरी भुगतान को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। धान खरीदी केंद्र में काम करने वाले दर्जनों हमालों को पिछले 4 से 5 माह से मेहनताना नहीं मिला है। वहीं, जब इस विषय में जानकारी लेने वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र पाणिग्रही बैंक पहुंचे तो शाखा प्रबंधक द्वारा उनके साथ कथित रूप से अभद्र व्यवहार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नवंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक बकावंड धान खरीदी केंद्र में कार्यरत हमालों को अब तक मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। जबकि शासन द्वारा समस्त केंद्रों के मजदूरों के पारिश्रमिक के लिए राशि जारी कर दी गई है। अन्य केंद्रों में भुगतान हो चुका है, लेकिन बकावंड केंद्र के हमाल अब भी भुगतान के इंतजार में हैं। परेशान होकर मजदूरों ने भाजपा नेता जितेंद्र पाणिग्रही से संपर्क किया। जब श्री पाणिग्रही बैंक पहुंचे और शाखा प्रबंधक अनल पांडे से चर्चा की, तो उन्होंने सीधे डीएमओ से संपर्क करने की बात कही और कथित रूप से असभ्य भाषा का प्रयोग किया। उपस्थित लोगों के अनुसार, शाखा प्रबंधक का व्यवहार आक्रामक और अपमानजनक था। इस घटना को लेकर क्षेत्र के नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शाखा प्रबंधक का रवैया पहले से ही ग्राहकों और किसानों के प्रति असहयोगात्मक रहा है। उनके व्यवहार के कारण बैंक की छवि पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है। ईएमएस(संजय कुमार जैन)08 अप्रैल 2025