बिलासपुर (ईएमएस)। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने केन्द्रीय आवास मंत्री तोखन साहू के निवेदन और पत्र का जवाब दिया है। रेल मंत्री ने तोखन साहू को जवाब दिया है कि जल्द ही डोंगरगढ़-कटघोरा रेल लाइन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। रेलवे अधिकारियों से जांच रिपोर्ट पेश करने को को कहा गया है। जानकारी देते चलें कि केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू ने एक पत्र लिखकर रेल मंत्री से प्रस्तावित रेल लाइन निर्माण पूरा करने का निवेदन किया था। मामले में अपने जवाबी पत्र में अश्वनी वैष्णव ने निर्माण पर मुहर लगा दिया है। बताते चलें कि डोंगरगढ़- कटघोरा रेल लाइन का प्रस्ताव साल 2018-19 में स्वीकृत किया गया था। मामले में लेट लतीफी के बाद केन्द्रीय आवासन मंत्री तोखन साहू ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र के साथ मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया। तोखन साहू ने बताया कि योजना के लिए सरकार ने 6813 करोड़ की स्वीकृत मुहर लगा दिया है। बावजूद इसके 295 किलोमीटर लम्बी परियोजना को आज तक शुरू नहीं किया गया। जबकि 25 अक्टूबर 2022 को सरकार ने कार्य को प्रारम्भ करने का आदेश दिया है।लेकिन आज तक किसी प्रकार की प्रगति नहीं हुई है। रेल मंत्री को तोखन साहू ने बताया कि रेल परियोजना उनके संसदीय क्षेत्र से है। परियोजना से समूचे छत्तीसगढ़ का हित जुड़ा है। परियोजना के प्रारम्भ होने से छत्तीसगढ़ में रेल, माल और यात्री परिवहन में अप्रत्याशित लाभ होना है। परियोजना के पूर्म होने पर छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास होगा। रेल नेटवर्क का मजबूत जाल तैयार हो जाएगा। मामले को गंभीरता से लेते हुए रेल मंत्री ने तोखन साहू को पत्र भेजा है उन्होने लिखा है कि डोंगरगढ़-कटघोरा रेल लाइन का निर्माण शीघ्र पूरा किया जाएगा। विस्तृत जांच के लिए संबधित निर्देशालय को निर्देश दिया गया है। बहरहाल रेल मंत्री के पत्र को लेकर केन्द्रीय आवास मंत्री ने खुशी जाहिर किया है। तोखन साहू ने बताया कि डोंगरगढ़ कटघोरा रेललाइन के निर्माण से उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ का रेल नेटवर्क को नया स्वरूप मिलेगा। इसका फायदा समूचे छत्तीसगढ़ को मिलेगा। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 08 अप्रैल 2025