पत्रकार वार्ता में कार्यकारी निदेशक मंजू मान और कलेक्टर किशोर कन्याल ने साझा की विस्तार योजना गुना (ईएमएस)| जिले के लिए गौरव का विषय बन चुके फुटवियर डिजाइन एवं डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई) को नई ऊंचाईयों पर ले जाने की तैयारी की जा रही है। सोमवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में संस्थान की कार्यकारी निदेशक मंजू मान और कलेक्टर किशोर कन्याल ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्थान में न केवल सीटों की संख्या के अनुसार दाखिला बढ़ाने की योजना है, बल्कि अब सेना के जवानों को भी विशेष कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा। पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंजू मान ने कहा कि रक्षा मंत्रालय के सहयोग से सेना के सेवानिवृत्त और सेवाव्रत जवानों के लिए तीन माह का डीजीआर (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ रिसेट्लमेंट) आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत जवानों को जूता निर्माण और उससे संबंधित उद्योगों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। संस्थान के वर्तमान शैक्षणिक ढांचे की जानकारी देते हुए मान ने बताया कि एफडीडीआई में इस समय कुल 120 सीटें स्वीकृत हैं, जिनमें बी. डिज (फुटवियर डिजाइन एंड प्रोडक्शन) में 60, एमबीए (रिटेल एंड फैशन मर्चेंडाइजिंग) में 20 और फैशन डिजाइन कोर्स में 30 सीटें शामिल हैं। हालांकि, वर्तमान में केवल 58 छात्र-छात्राएं ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस संख्या को दोगुना करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। सुश्री मान ने यह भी स्पष्ट किया कि संस्थान पूरी तरह सुरक्षित है और विशेष रूप से छात्राओं के लिए हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बाहर से आने वाले विद्यार्थियों के लिए बस सेवा भी प्रारंभ की गई है ताकि आने-जाने में कोई परेशानी न हो। प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दसवीं के बाद बारहवीं या स्नातक स्तर के छात्र-छात्राएं अखिल भारतीय चयन परीक्षा (एआईएसटी) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल रखी गई है, प्रवेश परीक्षा 11 मई को होगी और जून के पहले या दूसरे सप्ताह में काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। नए सत्र की कक्षाएं 21 जुलाई से प्रारंभ होंगी। कलेक्टर किशोर कन्याल ने इस अवसर पर कहा कि एफडीडीआई जैसे संस्थान जिले की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा ताकि यह संस्थान युवाओं के लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता का केंद्र बन सके। इस पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक संजीव सिंहा, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक दुबे और जनपद पंचायत गुना के सीईओ गौरव खरे भी उपस्थित रहे। सभी ने एफडीडीआई की आगामी योजनाओं की सराहना की और इसे जिले के विकास में अहम योगदान देने वाला संस्थान बताया। - सीताराम नाटानी (ईएमएस)