बलरामपुर(ईएमएस)। कोतवाली पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ठगी गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी दीपक गोप, जो फर्जी फाइनेंस कंपनियों के नाम पर देश के कई राज्यों में करोड़ों की ठगी कर चुका है, आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसे झारखंड से गिरफ्तार किया गया है, जहां वह पिछले कई महीनों से फरारी काट रहा था। पुलिस के अनुसार दीपक गोप और उसका गिरोह झूठे फाइनेंस ऑफर और शादी के नाम पर लोगों को ठगते थे। ये लोग मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में फर्जी कंपनियां बनाकर लोगों को 60% तक की छूट में लोन दिलाने या शादी के सुनहरे सपने दिखाकर लाखों रुपये ऐंठते और फिर अचानक कंपनी बंद कर फरार हो जाते। इस गिरोह के खिलाफ साल 2022 में मामला दर्ज किया गया था। अब तक कई आरोपी गिरफ्तार हो चुके थे, लेकिन मास्टरमाइंड दीपक गोप पुलिस की पकड़ से दूर था। कोतवाली पुलिस की सतर्क निगरानी और रणनीतिक कार्रवाई के चलते आखिरकार उसे झारखंड से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि दीपक गोप के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश के साथ-साथ अन्य राज्यों में ठगी के शिकार लोगों की पहचान के लिए भी जांच तेजी से की जा रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)08 अप्रैल 2025