गुना (ईएमएस)| रेल यात्रियों के साथ अब ट्रेनों में ड्यूटी करने वाले रेलकर्मियों का सामान भी सुरक्षित नहीं रहा। जीआरपी थाना गुना अंतर्गत रुठियाई रेलवे स्टेशन के पास चोरों ने एक टीसी का बैग पार कर दिया। बैग में रेलवे के जरूरी दस्तावेज, फॉइल बुक, कपड़े और अन्य सामान रखा हुआ था। इसी दिन एक अन्य ट्रेन में महिला यात्री के गहने और नकद रुपए चोरी होने की भी रिपोर्ट दर्ज हुई है। दोनों ही घटनाओं की रिपोर्टें राजस्थान के जीआरपी थानों से प्राप्त हुईं, जिन्हें जीआरपी गुना द्वारा असल अपराध में दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। टिकट चेकर का बैग चोरी रेलवे कर्मचारी बालूराम माली, जो वर्तमान में सीसीटीसी कोटा पद पर कार्यरत हैं। गत दिवस ट्रेन नंबर 22983 से ड्यूटी कर रहे थे। कोटा से रवाना होकर जब ट्रेन रुठियाई स्टेशन पहुंची, तब उन्होंने अपने कोच की सीट नंबर 1 पर अपना बैग रखकर शौचालय गए। लौटने पर बैग गायब मिला। बैग में ईएफटी फॉइल बुक की 50 परचियां, एक जोड़ी कपड़े और अन्य जरूरी सामान था। बालूराम ने पहले कोच में तलाश की, लेकिन बैग नहीं मिला। ट्रेन रवाना होने पर वे अपनी ड्यूटी करते हुए इंदौर तक गए और वापसी पर कोटा जीआरपी में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसे बाद में जीआरपी गुना भेजा गया। महिला यात्री के गहने और नकदी चोरी दूसरी चोरी दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे अंकुश अग्रवाल और उनकी पत्नी स्वाति अग्रवाल के साथ हुई। जब ट्रेन गुना स्टेशन पहुंची, तभी उनकी पत्नी के हैंडबैग से किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक मंगलसूत्र, एक सोने की चेन और 45,000 नगद पार कर दिए। पीडि़त जयपुर तक यात्रा कर रहे थे, इसलिए तत्काल रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सके। बाद में जयपुर जीआरपी में शिकायत दी गई, जिसे क्षेत्राधिकार के अनुसार गुना जीआरपी को भेजा गया। दोनों मामलों में धारा 305(सी) बीएनएस 2023 के तहत अपराध दर्ज कर लिए गए हैं। - सीताराम नाटानी (ईएमएस)