नई दिल्ली,(ईएमएस)। आईपीएल 2025 में सोमवार को हार्दिक पंड्या और क्रुणाल आमने सामने आ गए। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुई टक्कर में आखिरी बाजी बड़े भाई ने मार ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 5 विकेट पर 221 रन बनाए जवाब में मुंबई ने 9 विकेट पर 209 रन ही बना पाई ओर हार गई। आखिरी ओवर में क्रुणाल पंड्या ने 3 विकेट लेकर मैच अपनी और मोड़ दिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच टक्कर को रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच जंग के तौर पर देखा जा रहा था। इस मैच में पंड्या ब्रदर्स ने अपना जलवा दिखाया और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने विराट कोहली के 67 रन के बाद कप्तान रजत पाटीदार और जितेश शर्मा की तूफानी पारी के दम पर 221 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने कप्तान हार्दिक की आतिशी पारी से जोरदार वापसी की लेकिन आखिर में आकर क्रुणाल पंड्या ने मुकाबला अपनी टीम की झोली में डाल दिया। आरसीबी के मुकाबले में मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या अलग ही मूड में दिखे। 13वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक ने पहली 5 बॉल पर दो छक्के और दो चौकों से 20 रन बना लिए इसके बाद बड़े भाई क्रुणाल पंड्या की गेंद पर भी दो छक्के जमाए। 14 बॉल पर 42 रन बनाकर खेल रहे इस हार्दिक को हेजलवुड ने आउट कर पवेलियन रवाना कर दिया। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने मुंबई के खिलाफ पारी का आखिरी ओवर क्रुणाल पंड्या से करवाया। 6 बॉल पर जीत के लिए 19 रन की जरूरत थी लेकिन तीन विकेट लेकर क्रुणाल ने मुकाबला ही पलट दिया। पहली बॉल पर मिचेल सैंटनर को टिम डेविड के हाथों कैच करवाया। अगली बॉल पर दीपक चाहर को आउट किया और फिर पांचवीं गेंद पर नमन धीर को आउट कर मैच अपने टीम के हक में कर दिया और जीत हासिल कर ली। सिराज/ईएमएस 08अप्रैल25 ----------------------------------