खेल
08-Apr-2025
...


कोलकाता (ईएमएस)। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के आक्रामक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपनी बांह में बनाये टेटू का राज बताया है। रिंकू ने कहा कि इससे उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गयी। रिंकू ने अपने क्रिकेट के सफर को याद करते हुये इस टैटू को लेकर बताया जिस पर ‘भगवान की योजना, खूबसूरती से लिखा हुआ था और साथ ही ‘2:20 लिखा हुआ था। ठीक वही पल जब वह कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े और उसने उनकी ज़दिंगी हमेशा के लिए बदल गयी। तक रिंकू ने लगातार पांच गेंदों में छक्के लगाये थे और वह रातों रात स्टार बन गये थे। कोलकाता फ्रेंचाइजी के साथ अपने विशेष संबंध को दिखने वाले इस टैटू की ओर संकेत करते हुए उन्होंने कहा कि जब मुझे 2018 में केकेआर ने 80 लाख रुपये में खरीदा था, तो वह रकम मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ी थी। तब पहले हमारे पास ज़्यादा पैसे नहीं थे। इससे मेरे परिवार की जिंदगी बदल गई। मेरे भाई-बहनों की शादियाँ आसान हो गईं, और हमने उस पैसे से एक घर भी खरीदा। इसलिए मैंने यह टैटू बनवाया है, जिस पर परिवार लिखा है। जब मुझे चुना गया, तो ठीक 2:21 या 2:20 का समय था और उस क्षण से सब कुछ बदल गया। गिरजा/ईएमएस 08 अप्रैल 2025