खेल
08-Apr-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने अपने करिकर में कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेल और टीम की कप्तानी भी की पर जब धोनी से उनके पसंदीदा खिलाड़ियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने तीन नाम ही बताये। इसमें धोनी ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ ही आक्रामक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया है। धोनी ने अपने करियर में जहीर खान, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों के साथ खेला। इसके अलावा अपने 16 साल के करियर में धोनी ने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को भी निखारा। वहीं जब धोनी से अपनी पसंदीदा टीम चुनने के लिए कहा गया, तो उन्होंने केवल तीन भारतीय खिलाड़ियों को ही शामिल किया। इसके बाद उन्होंने कोई नाम नहीं लिया। धोनी ने कहा, हां, मैं अपने भारतीय खिलाड़ियों के साथ रहूंगा। सहवाग , सचिन, गांगुली क्योंकि, आप जानते हैं, बात यह है कि हर किसी को अपने शीर्ष पर रखकर पर कल्पना करें और ऐसे में जब आप उन्हें खेलते हुए देखते हैं, तो आपको लगेगा कि उनसे बेहतर कोई नहीं है जबकि क्रिकेट उतार-चढ़ाव का खेल है। इसलिए यह बहुत मुश्किल हो जाता है कि कैसे चुनें लेकिन बड़े होकर हम सभी ने इन खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करते देखा है। धोनी ने साथ ही कहा कि इन सभी खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट की सफलता में योगदान दिया है, इसलिए वह उनके प्रदर्शन का आनंद लेना चाहेंगे। पूर्व कप्तान ने आगे कहा, आप जानते हैं कि जब युवराज सिंह छह छक्के मार रहा था, तो आप कहेंगे कि आप किसी और को नहीं देखना चाहते। तो, बात यह है कि मुझे किसी एक को क्यों चुनना चाहिए। मैं हर किसी के खेल का आनंद क्यों नहीं ले सकता। इन सभी का लक्ष्य भारतीय टीम को जीत दिलाना रहा है। गिरजा/ईएमएस 08 अप्रैल 2025