राज्य
07-Apr-2025
...


अंबिकापुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई पर पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने रामनवमी के दिन गरजते हुए ऐसा बयान दे डाला, जिसने सियासी और सुरक्षा गलियारों में हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा, जैसा श्रीराम ने रावण के साथ किया, वैसा ही अब सरकार नक्सलियों के साथ कर रही है! मीडिया से चर्चा करते हुए सिंहदेव ने साफ कहा कि श्रीराम ने पहले रावण को शांति का संदेश भेजा था पर जब वह नहीं माना, तब धनुष उठाया। ठीक वही आज नक्सलियों के साथ हो रहा है! पूर्व डिप्टी सीएम ने यह भी जोड़ा कि सरकार ने पहले कई बार शांति वार्ता का हाथ बढ़ाया, मुख्यधारा में लाने की कोशिश की, लेकिन नक्सलियों ने रास्ता नहीं चुना। अब समय है कि रावण की तरह इन नक्सली ताकतों को भी उनके अंत तक पहुंचाया जाए सिंहदेव ने तीखे तेवर में कहा। सत्यप्रकाश(ईएमएस)07 अप्रैल 2025