राष्ट्रीय
07-Apr-2025


- ‎दिलीप घोष ने कहा, ममता के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में बढ़ रहा है भ्रष्टाचार कोलकाता (ईएमएस)। पश्चिम बंगाल के राजनीतिक माहौल में एक नया मोड़ आया है, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर तीखे आरोप लगाए हैं। घोष ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी के शासन में भ्रष्टाचार और अनैतिकता के बढ़ते मामलों को सहारा मिल रहा है। घोष ने कहा, जब तक ममता सत्ता में हैं, तब तक बंगाल का सुधार संभव नहीं है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से सीधे ममता बनर्जी के शासन पर सवाल उठाने का आह्वान किया और उन्हें एकजुट होकर लड़ाई तेज करने की सलाह दी। घोष ने रामनवमी के उत्सव पर भी बात की, कहा कि बंगाल में हिंदू समाज पर हमले बढ़ रहे हैं और हिंदू समुदाय अपनी सुरक्षा के लिए संगठित हो रहा है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को ममता सरकार के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई तेज करने की सलाह देते हुए कहा कि बंगाल की स्थिति के लिए ठोस कदम जरूरी है। सतीश मोरे/07अप्रेल ---