जशपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के प्रसिद्ध खुड़ियारानी मंदिर परिसर में रविवार की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब आस्था के पावन स्थल पर शराब के नशे में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। यह शर्मनाक घटना शाम लगभग 5 बजे हुई, जिसमें बलरामपुर के शंकरगढ़ और बतौली क्षेत्र के लोगों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई और खूनी संघर्ष तक जा पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक युवक पर बियर की बोतल से हमला किया गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। कई अन्य लोग भी झड़प में घायल हुए, जिन्हें तत्काल पास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मंदिर परिसर में खून से सने दृश्य और चीख-पुकार के बीच श्रद्धालु दहशत में नजर आए। यह पहली बार नहीं है जब खुड़ियारानी मंदिर परिसर में शराब के नशे में इस तरह की घटना हुई हो। श्रद्धालु और पर्यटक लंबे समय से प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस धार्मिक स्थल की गरिमा को बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था की जाए, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। घटना के तुरंत बाद दोनों पक्ष पण्ड्रापाठ पुलिस चौकी पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरा मामला जांच के दायरे में है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)07 अप्रैल 2025