-इंफाल में हुआ वक्फ कानून के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन इंफाल,(ईएमएस)। मणिपुर में वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर स्थिति लगातार तनावपूर्ण होती जा रही है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष असकर अली के घर पर गुस्साई भीड़ ने हमला कर आग लगा दी। यह घटना रविवार रात थौबल जिले के लिलोंग क्षेत्र में हुई। इस मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस का दावा है कि भीड़ द्वारा की गई उक्त हिंसा असकर अली द्वारा वक्फ संशोधन कानून के समर्थन में सोशल मीडिया पर दिए गए बयान के बाद हुई। रविवार रात करीब 9 बजे सैकड़ों लोग असकर अली के घर के बाहर इकट्ठा हो गए। पहले नारेबाजी और तोड़फोड़ की गई, फिर कुछ ही देर में घर में आग लगा दी गई। घटना में घर को गंभीर क्षति हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। बीजेपी नेता ने माफी मांगी घटना के बाद बीजेपी नेता असकर अली ने एक नया वीडियो जारी कर अपने पिछले बयान पर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाएं आहत करना नहीं था और अब वे वक्फ संशोधन कानून का विरोध करते हैं। विरोध प्रदर्शन और झड़पें जानकारी अनुसार इंफाल घाटी के मुस्लिम बहुल इलाकों में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिले हैं। पांच हजार से अधिक लोग सड़कों पर उतर आए। लिलोंग में एनएच-102 पर प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दी। थौबल के इरोंग चेसाबा इलाके में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पें भी हुईं। सुरक्षा बढ़ाई गई, स्थिति संवेदनशील स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इंफाल घाटी के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कानून को संविधान विरोधी बताया। हिदायत/ईएमएस 07अप्रैल25