बीजिंग (ईएमएस)। चाइना के चेंगदू शहर की रहने वाली एक युवती ने सात साल में बीस बार शादी की लेकिन फिर वह कुंआरी ही है। दरअसल, 20 साल की काओ मेई की ये सभी शादियां नकली थीं। उन्होंने इस अनोखे बिजनेस की शुरुआत 2018 में की थी, जब उनके एक दोस्त ने उनसे नकली गर्लफ्रेंड बनने की गुजारिश की ताकि वह अपने माता-पिता को प्रभावित कर सके। इसी अनुभव से काओ को एहसास हुआ कि चीन में शादी और डेटिंग को लेकर परिवारों का जबरदस्त दबाव है, और उन्होंने इसे अपनी कमाई का जरिया बना लिया। त्योहारों के सीजन में काओ की मांग बढ़ जाती है। उनकी सेवाओं का लाभ वे लोग उठाते हैं, जो परिवार के दबाव से बचना चाहते हैं या समाज में अपनी छवि बनाए रखना चाहते हैं। कई बार माता-पिता भी अपने बेटों की इज्जत बचाने के लिए इस तरह की नकली शादियों का सहारा लेते हैं। काओ खुद को लाइफ एक्ट्रेस कहती हैं और हर शादी से पहले दूल्हे की उम्र, शिक्षा और नौकरी से जुड़ी जानकारी याद कर लेती हैं, ताकि किसी को शक न हो। उनका यह कारोबार ऑनलाइन ग्रुप्स के जरिए चलता है, और उनकी एक दिन की फीस करीब 1,500 युआन (लगभग 17,000 रुपये) है। हालांकि, वे सिर्फ नकली शादी तक का ही कॉन्ट्रैक्ट करती हैं और शारीरिक संबंधों से पूरी तरह दूर रहती हैं। काओ अपने परिवार को इस काम के बारे में नहीं बतातीं, क्योंकि उन्हें डर है कि वे इसे गलत समझेंगे। हालांकि, इस पेशे में कई तरह की दिक्कतें भी हैं जैसे, कई बार क्लाइंट पेमेंट रोक देते हैं या धमकी देते हैं। हालांकि, यह काम पूरी तरह अवैध नहीं है, लेकिन इसमें धोखाधड़ी का खतरा जरूर बना रहता है। सुदामा/ईएमएस 07 अप्रैल 2025