अंतर्राष्ट्रीय
07-Apr-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। लग्ज़री कारों के शौक और संग्रह के मामले में ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्कियाह के सामने दुनिया भर के अमीरों के नाम फीके पड़ जाते हैं। सुल्तान के पास करीब 7,000 कारों का संग्रह है, जो दुनिया में किसी एक व्यक्ति के पास मौजूद सबसे बड़ा कलेक्शन माना जाता है। इस विशाल कार बेड़े की कुल कीमत 5 अरब डॉलर से अधिक है। इनमें से अकेले 600 कारें रोल्स रायस ब्रांड की हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। सुल्तान की कुल नेटवर्थ फिलहाल करीब 30 अरब डॉलर बताई जाती है। हसनल बोल्कियाह का कारों के प्रति प्रेम कोई आम शौक नहीं बल्कि जुनून है। 1990 के दशक में रोल्स रायस और बेंटले जैसी कंपनियाँ जब वित्तीय संकट से गुजर रही थीं, तब सुल्तान और उनके परिवार द्वारा खरीदी गई कारों ने इन ब्रांड्स को बड़ा सहारा दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार उस दौर में जितनी रोल्स रायस और बेंटले कारें बनीं, उनमें से लगभग आधी सुल्तान और उनके परिवार के पास चली गईं। इन कारों में कई तो ऐसे मॉडल हैं जिन्हें खास ऑर्डर पर तैयार किया गया था और आम बाजार में कभी नहीं बेचा गया। उनकी खास कार रोल्स रायस सिल्वर स्पूर-2 है, जिसका इस्तेमाल उन्होंने अपनी शादी के दिन किया था। यह कार 24 कैरेट सोने की परत से ढकी हुई है और आज भी उनके कलेक्शन की शोभा बढ़ाती है। उनके पास बेंटले के विशेष मॉडल जैसे बुकानीर, केमलॉट, पेगासस, फोनिक्स और रैपीयर भी हैं, जिन्हें कंपनी ने कभी आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया। फेरारी की दुर्लभ 456 जीटी वेनिस जैसी कारें भी उनके कलेक्शन का हिस्सा हैं। लेकिन सुल्तान का शाही वैभव सिर्फ कारों तक सीमित नहीं है। उनका निवास इस्ताना नूरुल इमान दुनिया का सबसे बड़ा रिहायशी महल है, जो 2.1 मिलियन वर्ग फीट में फैला हुआ है। इस महल में 1,788 कमरे, 257 बाथरूम, 564 झूमर, 44 संगमरमर की सीढ़ियाँ और 5 स्विमिंग पूल हैं, जिन्हें 22 कैरेट सोने से सजाया गया है। यह सब उनकी विलासिता और शाही जीवनशैली का प्रतीक है। बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क हैं, जिनकी कुल संपत्ति इस समय लगभग 322 अरब डॉलर है। भारत में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं, लेकिन जब बात लग्ज़री कारों के शौक और संग्रह की आती है, तो ये सभी सुल्तान के सामने बौने नजर आते हैं। सुदामा/ईएमएस 07 अप्रैल 2025