फिरोजाबाद(ईएमएस) जनपद के जसराना इलाके में एक युवक को उसी ने गोली मार दी। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि माता-पिता के बीच हो रहे झगड़े में बीच बचाव के दौरान आरोपी ने फायरिंग कर दी जिससे यह घटना हो गयी। घटना जसराना के नगला हरी सिंह का है। यहां रहने वाले पूरन नामक व्यक्ति का किसी बात को लेकर अपनी पत्नी दर्शन देवी से झगड़ा हुआ था। बेटा पुष्पेन्द्र ने जब बीच बचाव की कोशिश की तो पूरन ने फायरिंग कर दी। गोली पुष्पेंद्र के कंधे में लगी है। घायल पुष्पेन्द्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर जसराना शेर सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज उसकी तलाश की जा रही है। ईएमएस