हैदराबाद(ईएमएस)। सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 में लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी है। होम टीम को गुजरात ने 7 विकेट से हराया। गुजरात ने लगातार तीसरा मैच जीता है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 153 रन का टारगेट गुजरात ने 16.4 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 61 रन की पारी खेली। जबकि शेरफेन रदरफोर्ड 35 रन पर नाबाद लौटे। वॉशिंगटन सुंदर ने 49 रन बनाए। मोहम्मद शमी को 2 विकेट मिले, जबकि कप्तान पैट कमिंस ने एक विकेट लिया। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल के 19वें मैच में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए और गुजरात को जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य दिया. हैदराबाद ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर लड़खड़ा गई. हैदराबाद के लिए सर्वाधिक रन नितीश कुमार रेड्डी ने बनाए, जिन्होंने 31 रनों की पारी खेली. उनके अलावा क्लासेन ने 27 रन बनाए. गुजरात के लिए सिराज ने एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन किया. सिराज ने 4 ओवर में 17 रन देते हुए 4 विकेट झटके.जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर को दो-दो विकेट मिले. सुबोध/०६-०४-२०२५