क्षेत्रीय
06-Apr-2025


पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू, कई पेड़ झुलसे छिंदवाड़ा (ईएमएस)। जंगलों में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को वन विभाग के पोआमा रिसर्च केन्द्र रोड पर भीषण आग लग गई। रिसर्च सेंटर से यह आग वन विभाग के जंगलों तक जा पहुंची। बताया जा रहा है कि आग इतनी भयावह थी कि चारों ओर धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा था।आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।आग कैसे लगी इसके कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 11 बजे पोआमा वानिकी अनुसंधान केन्द्र में अचानक आग भडक़ गई। रविवार होने से कार्यालय में स्टॉफ नहीं था। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी ने ही आग लगने की सूचना अधिकारियों को दी। सूचना पाकर पहुंचे वनकर्मियों और अधिकारियों ने पहले अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बेकाबू होती चली गई और हवा के कारण आग ने अनुसंधान केन्द्र से सटे जंगल के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।आग लगने की सूचना पर निगम के तीन दमकल वाहनों ने दो फेरे लगाए, तब जाकर रविवार शाम पांच बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि आग करीब 3 से 4 हेक्टेयर इलाके में फैल गई, जिससे जंगल के कई पेड़ों को और अनुसंधान केन्द्र में लगे औषधि पौधों को भी नुकसान पहुंचा है। इन दिनों जंगल में सूखी घास और झाडय़िां अधिक हैं, आग लगने का एक बड़ा कारण यह भी सामने आ रहा है। मची अफरा-तफरी, पहुंचे अधिकारी घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड, वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। प्रशिक्षण केंद्र से सटे इस जंगल में आग लगने की घटना से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर अधिकारी व कर्मचारी आग बुझाने में जुटे रहे। आग ने मचाया तांडव जंगल में आग ने तांडव मचाया हुआ है। सरकारी सिस्टम ने आग को काबू करने के लिए पूरी ताकत झोंकी हुई है। बावजूद इसके जंगलों के धधकने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। महज २४ घंटे के भीतर जंगल में आग लगने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले शनिवार को बिछुआ विकासखंड के जंगलों में आग की घटना सामने आई थी, इसके बाद दूसरे दिन पोआमा में आग लगने का मामला सामने आया। इधर फसल में भडक़ी आग इधर कुण्डीपुरा थाना क्षेत्र के झिरीजमुनिया के किसान पप्पू उर्फ विनोद तिवारी के ३ एकड़ खेत में अचानक आग भडक़ गई, जिससे खेत में लगी गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ईएमएस/मोहने/ 06 अप्रैल 2024