राज्य
06-Apr-2025
...


बोले-संतों के मार्गदर्शन में तीर्थ सुधार का संकल्प भोपाल (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को नर्मदापुरम पहुंचे। उन्होंने रामनवमी के अवसर पर दादा गुरु भैयाजी सरकार से दादा दरबार कुटी पर भेंट की और पूजा पाठ में शामिल हुए। इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम ने प्रदेशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए जल गंगा अभियान चलाया जा रहा है। राम नवमी का अवसर पर हमने वृक्ष देवता की पूजन की और दादा गुरु का आशीर्वाद लिया है। उन्होंने कहा कि साधु संतो के मार्गदर्शन में हमारे सारे तीर्थ अच्छे हों, इसका संकल्प हो, इसलिए मैं यहां से मैहर की माता शारदा के दरबार में जा रहा हूं। फिर भगवान राम ने जहां 11 वर्ष वनवास काल में मप्र में समय गुजारा। और हम सब के लिए वनवास काल में लीलाएं की उस पवित्र चित्रकूट भी जाऊंगा। 30 मार्च से चलेगा जल गंगा संवर्धन अभियान सीएम ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत 30 मार्च से 30 जून तक चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में हमने मां नर्मदा परिक्रमा पथ को भी विकसित करने का संकल्प लिया है। इसीलिए परिक्रमा वासियों की सुविधा के लिए आने वाले क्षेत्र में सभी प्रकार की व्यवस्था जुटाई जाए। हमारी मां नर्मदा की अविरल प्रवाह के लिए वृक्षारोपण से लेकर के कई सारे संकल्प यात्रियों के लिए लिए हैं। जैसे धर्मशाला बनाना की व्यवस्था करना सभी आध्यात्मिक गतिविधियों के लिए सरलता सुगमता हो इसके लिए काफी काम किए हैं।