06-Apr-2025
...


बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक में वीडी शर्मा बोले भाजपा ने मुस्लिमों के साथ भेदभाव नहीं किया भोपाल (ईएमएस)।भाजपा के 46वें स्थापना दिवस के मौके पर राजधानी भोपाल में कई कार्यक्रम हुए। हर बूथ पर कार्यकर्ताओं ने पार्टी की स्थापना दिवस को मनाया। वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपके आसपास कोई मुस्लिम भाई रहता होगा। तो मैं नहीं समझता कि प्रधानमंत्री आवास के लिए किसी मुस्लिम भाई को मना नहीं किया कि आप मुस्लिम हो आप हमें वोट नहीं देते हो। आपको उज्जवला योजना का लाभ नहीं मिलेगा। ये किसी ने नहीं कहा 5 लाख तक के फ्री इलाज का अधिकार अगर मोदी जी ने दिया तो किसी ने ये नहीं कहा कि आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा। आप हमारे समर्थक नहीं हो। प्रधानमंत्री जी ने कहा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास। उन्होंने कहा कि यदि देश अगर आगे बढ़ेगा तो सबके प्रयासों से आगे बढ़ेगा। यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कही। भाजपा के 46वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यालय परिसर में भाजपा का ध्वज फहराया। इसके बाद उन्होंने पं दीनदयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल की मध्य विधानसभा के बूथ क्र 159 के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। प्राथमिक सदस्यों की बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ये परसेप्शन बनाया जाता है कि भाजपा तो बड़े लोगों की पार्टी है। बलिदान के आधार पर खड़ा हुए दल को झोपड़ी में रहने वाले व्यक्ति ने विचार दिया। हर गरीब के जीवन को बदलने का काम उस गरीब मां का बेटा कर रहा है जो मां अपने बेटे के लालन-पालन के लिए दूसरों के घरों में काम करने जाती थी। उस मां के बेटे ने भारत का परिदृश्य बदल दिया।आज भाजपा का 46वां दिवस है। अपने बूथ पर जाकर लोगों को बताइए कि ये वो भाजपा है जिसने हर गरीब के जीवन में बदलने का काम किया है। मुस्लिम कहते हैं मोदी की योजनाओं से जीवन बदला वीडी शर्मा ने कहा कि हमारी मुस्लिम बहनें घर में थोड़ा झगड़ा हो जाए, शौहर को पानी देने में अगर थोड़ी सी देर कर दी तो शौहर तीन शब्द बोलता था तलाक, तलाक,तलाक और उस मुस्लिम बहन का जीवन नर्क हो जाता था। कांग्रेस जो मुस्लिमों को वोटबैंक मानती थी। कांग्रेस ने उन मुस्लिम बहनों की कभी चिंता क्यों नहीं की? उन मुस्लिम बहनों के जीवन में खुशियां लाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी संसद में कानून बनाया। और प्रधानमंत्री जी ने कहा कि मुस्लिम देशों में भी ट्रिपल तलाक नहीं हैं। लेकिन, भारत में ये ट्रिपल तलाक है। मैं बहनों को खुशी देने का काम करुंगा और उन्होंने कानून बनाकर ट्रिपल तलाक को खत्म कर दिया। मध्य विधानसभा में दो बार क्यों हार गए वीडी शर्मा ने मोदी सरकार की योजनाओं से मुस्लिमों के जीवन में आए बदलावों की बात करते हुए कहा- मैंने इसलिए उल्लेख किया है क्योंकि, मध्य विधानसभा में हम दो बार से चुनाव हार गए हैं, क्यों हार गए? तो इस बूथ क्र 159 पर हर घर के अंदर भाजपा ने गरीबों के लिए, समाज के लिए क्या काम किया है? अगर कोई सबसे बड़ा ब्रांड एंबेसडऱ है तो भाजपा की गरीब कल्याण की योजनाएं और आप जैसे कार्यकर्ता हैं। वीडी शर्मा ने कहा कि हर कार्यकर्ता को मोदी जी की योजनाओं का ब्रांड एंबेसडक़र बनकर बूथ-बूथ पर जाना है। बूथ समिति को ये तैयारी करना चाहिए कि मेरे बूथ पर किसको कौन सी योजना का लाभ नहीं मिला हम उसको फायदा दिलाएंगे। अपने बूथ पर योजनाओं का लाभ कैसे दिलाना है ये तैयारी हम सब कार्यकर्ताओं को करने की जरूरत है।