क्षेत्रीय
06-Apr-2025
...


गुना (ईएमएस)| जिले के ग्राम छेलाई के गौड़ देव प्रांगण में परंपरा के अनुसार राम नवमी के अवसर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कुल 107 नवयुगलों को मंत्र उच्चारण के बीच विवाह सूत्र में बंधा गया, जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल बना रहा। इस अवसर पर रेडिंग विधायक जयवर्धन सिंह ने भी सम्मेलन में शामिल होकर नव युगलों को आशीर्वाद दिया। आयोजक परिवार के मुखिया प्रेमनारायण राठौर और अन्य गणमान्य नागरिकों ने सभी नवयुगलों को विवाह के इस विशेष मौके पर बधाई दी और सफल गृहस्थ जीवन की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान नवयुगलों को अलमारी, श्रृंगार दान, कूलर, 51 बर्तन सहित अन्य सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर विगत 29 मार्च से चल रही भागवत कथा का हवन आहुति के साथ समापन किया गया। कथा वाचक पंडित नीरज कृष्ण शास्त्री को आयोजक परिवार की ओर से विदाई दी गई। इसके बाद प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। - सीताराम नाटानी (ईएमएस)