फिरोजाबाद (ईएमएस) थाना मटसेना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए छह महीने पुरानी हत्या के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में रब्बी उर्फ रबजीत और धीरेन्द्र उर्फ मिन्नू शामिल हैं, जिन्हें गांव विजयपुरा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, 12 अक्टूबर 2024 को गांव आनंदीपुर करकौली में रविकांत नामक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। रविकांत की हत्या में इस्तेमाल की गई रस्सी, लोहे की रॉड और बुलेट बाइक पुलिस ने आरोपियों से बरामद की है। एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने मामले का खुलासा करते हुए प्रेस वार्ता में बताया कि मृतक रविकांत और एक आरोपी प्रेम बाबू उर्फ भूरा दोनों हलवाई का काम करते थे। रविकांत के प्रेम बाबू पर एक लाख रुपये उधार थे, जिन्हें मांगने पर प्रेम बाबू ने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर रविकांत की योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, और मामले की जांच जारी है। ईएमएस