खेल
06-Apr-2025
...


शाम 7:30 बजे से होगा मुकाबला मुंबई (ईएमएस)। मुंबई इंडियंस की टीम सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से मुकाबला करेगी। मुम्बई का लक्ष्य इस मैच में जीत के साथ ही लीग में वापसी करना रहेगा। उसे अभी तक चार में से तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। टीम को स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के अलावा और तिलक वर्मा के खराब प्रदर्शन का खामियाजा भी भुगतना पड़ा है। मुंबई की बल्लेबाजी अभी तक सूर्यकुमार पर टिक है केलव सूर्या ने चार मैच में 177 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार ने लखनऊ के खिलाफ अर्धशतक लगाया था पर इसके बाद भी टीम जीत नहीं पायी क्योंकि अन्य बल्लेबाज रन नहीं बना पाये। लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ कप्तान हार्दिक पांड्या को छोड़कर उसके अन्य गेंदबाज विफल रहे थे। पांड्या ने ही केवल पांच विकेट लिए थे। मुंबई इंडियंस के लिए राहत की बात ये है कि उसके प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम से जुड़ गए हैं हांलांकि वह खेल पाते हैं या नहीं ये अभी तय नहीं है। ऐसे में मुंबई की टीम को अगर जीत हासिल करनी है तो उसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। दूसरी ओर रजत पाटीदारी की कप्तानी में आरसीबी का प्रदर्शन अब तक अच्छा रहा है। उसके बल्लेबाज और गेंदबाज फार्म में हैं जिसका उसे लाभ मिलेगा। टीम को स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीदें रहेंगी। उसकी बल्लेबाजी विराट के अलावा फिल साल्ट और देवदत्त पडिक्कल और रजत पाटीदारी जैसे बल्लेबाजों पर आधारित रहेगी। टिम डेविड से भी टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें रहेंगी। टीम के पास जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार जैसे तेज गेंदबाज हैं पर उसकी कमजोर कड़ी अच्छे स्पिनर का नहीं होना है। दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं : मुंबई इंडियंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रयान रिकेल्टन, श्रीजीत कृष्णन, बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेट्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, जोश हेजलवुड, रसिख सलाम डार, सुयश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, यश दयाल। । गिरजा/ईएमएस 06 अप्रैल 2025