राष्ट्रीय
06-Apr-2025


बांदीकुई,(ईएमएस)। बांदीकुई में बीजेपी ने रविवार को अपना स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम में विधायक भागचंद टांकड़ा मुख्य अतिथि थे। टांकड़ा ने कहा कि बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने समेत कई अहम फैसले लिए हैं। इन फैसलों से पार्टी की छवि और मजबूत हुई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बीजेपी के साथ करीब 12 करोड़ कार्यकर्ता जुड़े हुए हैं। यही कारण है कि पार्टी प्रगति कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले पंचायत एवं नगर पालिका चुनाव में पार्टी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ कार्य करें। इस अवसर पर बीजेपी नगर अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, डॉक्टर सोमेश विजय, प्रमोद व्यास, नर्सिंग सैनी और भवानी शंकर भारद्वाज सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। सिराज/ईएमएस 06अप्रैल25