राष्ट्रीय
06-Apr-2025


मेरठ,(ईएमएस)। मेरठ में सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान की शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनमें प्रेग्नेंसी जैसे लक्षण नजर आए। इसके बाद जेल प्रशासन ने मुस्कान के मेडिकल चेकअप के लिए महिला जिला अस्पताल को पत्र लिखकर डॉक्टर को बुलाया है। लेडी डॉक्टर अब जेल में आकर मुस्कान का टेस्ट करेगी। दोबारा उसकी प्रेग्नेंसी जांच की जाएगी। इसके बाद ही क्लियर होगा कि मुस्कान गर्भवती है या नहीं। दरअसल, 19 मार्च से मुस्कान और साहिल मेरठ जेल में बंद है। मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या की थी। जेल आने के बाद मुस्कान का प्राइमरी मेडिकल टेस्ट किया गया था। तब वो पूरी तरह स्वस्थ थी, लेकिन अब प्रेग्नेंसी के लक्षण देखे गए हैं। जिला अस्पताल से लेडी डॉक्टर जेल में हर महीने की 15 तारीख को रूटीन विजिट पर जाती है। विशेष परिस्थितियों में डॉक्टर को बुलवाया जाता है। अब जेल प्रशासन ने जिला महिला अस्पताल को पत्र लिखकर जेल में डॉक्टर को भेजने की मांग की है। लेडी डॉक्टर 10 अप्रैल से पहले जेल आकर मुस्कान की प्रेग्नेंसी जांच करेंगी। सिराज/ईएमएस 06अप्रैल25