06-Apr-2025
...


अनुराधापुरा,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीन दिवसीय श्रीलंका दौरे के अंतिम दिन महो-अनुराधापुरा रेलवे लाइन के सिग्नलिंग सिस्टम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके भी मौजूद रहे। भारत सरकार की मदद से संचालित इस परियोजना से श्रीलंका के रेलवे नेटवर्क को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया जा रहा है। अनुराधापुरा रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह भारत-श्रीलंका के बीच बुनियादी ढांचे में सहयोग का एक और मजबूत संकेत है। इससे पहले, पीएम मोदी और राष्ट्रपति दिसानायके ने पवित्र जया श्री महाबोधि मंदिर का दौरा किया और महाबोधि वृक्ष की पूजा-अर्चना की। यह वृक्ष बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए अत्यंत श्रद्धा का केंद्र है। प्रधानमंत्री का यह दौरा दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और रणनीतिक संबंधों को नई ऊंचाई देने वाला माना जा रहा है। बता दें कि पीएम मोदी 4 अप्रैल की शाम श्रीलंका की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर कोलंबो पहुंचे थे, जिसका रविवार को आखिरी दिन रहा। पिछले साल सितंबर में अनुरा कुमारा दिसानायके ने श्रीलंका के 10वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। इसके बाद उन्होंने सबसे पहले विदेशी दौरे के लिए भारत को चुना था। वहीं, दिसानायके के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी श्रीलंका का दौरा करने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष हैं। पीएम मोदी अनुराधापुरा में महो-अनुराधापुरा रेलवे सिग्नलिंग सिस्टम और महो-ओमानथाई रेलवे लाइन का औपचारिक उद्घाटन किया है। ये दोनों ही प्रोजेक्ट भारत सरकार की मदद से स्थापित किए गए हैं। अनुराधापुरा एक बौद्ध तीर्थ अनुराधापुरा एक बौद्ध तीर्थ शहर और वर्ल्ड हेरिटेज प्रॉपर्टी है। यह थेरवाद बौद्ध धर्म की जन्मस्थली भी है जो कंबोडिया, लाओस और म्यांमार समेत श्रीलंका में प्रमुख धर्म है। बौद्ध धर्म का यह रूप भारत, चीन, बांग्लादेश, नेपाल और वियतनाम में भी प्रचलित है। अनुराधापुरा श्रीलंका की प्राचीन राजधानी रही है, जिसे 1980 के दशक से यूनेस्को के समर्थन से संरक्षित किया जा रहा है। श्रीलंकाई सरकार जाफना और कैंडी समेत अनुराधापुरा को हेरिटेज सिटी के रूप में विकसित करने का प्लान तैयार कर रही है। अनुराधापुरा दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक है। हिदायत/ईएमएस 06अप्रैल25