अंतर्राष्ट्रीय
06-Apr-2025
...


वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिका के टेक्सास राज्य के फोर्ट बेंड काउंटी में भारतीय मूल के काउंटी जज केपी जॉर्ज को मनी लॉन्ड्रिंग, वायर फ्रॉड और चुनावी फंडिंग में गड़बड़ी के आरोपों में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। वह 2018 से इस पद पर कार्यरत हैं और स्थानीय स्तर पर एक प्रभावशाली व्यक्ति की हैसीयत रखते हैं। डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी कार्यालय के अनुसार, केपी जॉर्ज पर 30 हजार से 1.5 लाख डॉलर तक की अवैध वित्तीय लेन-देन का आरोप है। अगर कोर्ट में दोषी साबित होते हैं, तो उन्हें अधिकतम 10 साल की जेल की सजा हो सकती है। यहां बताते चलें कि जॉर्ज को गिरफ्तारी के बाद 20,000 डॉलर की जमानत पर रिहा कर दिया गया है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख अभी घोषित नहीं की है। राजनीति प्रेरित हैं आरोप यहां दूसरी तरफ भारतीय मूल के जज केपी जॉर्ज ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताया है। उन्होंने कहा, कि मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। मैंने हमेशा जनता की सेवा को प्राथमिकता दी है और सत्य सामने आएगा। गौरतलब है कि उन पर मनी लॉन्ड्रिंग के साथ ही वायर फ्रॉड और चुनावी फंडिंग में गड़बड़ी व गलत रिपोर्टिंग के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। केपी जॉर्ज को एक सफल अप्रवासी नेता के तौर पर देखा जाता है, इसलिए उनकी गिरफ्तारी ने कई लोगों को चौंका दिया है। हिदायत/ईएमएस 06अप्रैल25