खेल
06-Apr-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुरुअआती जीत के बाद हार का सामना करने वाली पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर निराश नहीं है। अय्यर ने कहा कि अच्छा हुआ शुरुआत में ही टीम को ये हार मिल गयी। इससे टीम जाएगी और आगे के मैचों के लिए शानदार वापसी करेगी। . राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम दबाव का सामना नहीं कर पायी और 50 रनों से हार गयी। अय्यर ने हार के बाद कहा, ‘मुझे लगा कि हम इस मैच में 180-185 रन से ज्यादा नहीं देंगे पर ऐसा हुआ नहीं। हमने इससे कुछ ज्यादा रन दे दिए। हम योजना के अनुसार नहीं खेल पाए राहत की बात ये है कि यह हार शुरुआत में ही मिल गयी है।’ अय्यर ने कहा, ‘यह केवल तीसरा मैच है। आपको शुरुआत में थोड़ी परेशानी होती पर उसके बाद ही टीम जागती है। शुरुआत में ऐसा होना आगे होने से अच्छा है। हम वापस जाकर अपनी रणनीति पर काम करेंगे और अगले मैच में मजबूत वापसी करेंगे।’ इस हार से आईपीएल में कप्तान के तौर पर अय्यर की लगातार जीत का सिलसिला भी रुक गया है। गिरजा/ईएमएस 06 अप्रैल 2025