इन्दौर (ईएमएस) मध्य प्रदेश पुलिस में अंतिम रूप से चयनित विद्यार्थियों का नेशनल डिफेंस अकादमी द्वारा एक समारोह आयोजित कर सम्मान किया गया। चयनित विद्यार्थियों को शील्ड और सर्टिफिकेट दिए गए। समारोह में आर्मी रिटायर्ड संजय महाजन, ट्रेनर राहुल भालेराव, विनय प्रजापत मौजूद रहे। उन्होंने सभी चयनित विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि वे ईमानदारी से अपने भावी कार्य करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को अनेक टिप्स भी दिए, ताकि वे आगे चलकर एक श्रेष्ठ जीवन जी सके। समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। आनन्द पुरोहित/ 06 अप्रैल 2025