देहरादून(ईएमएस)। महंगाई की मार चौतरफा है। बाबा भोलेनाथ के दर्शन करना भी अब महंगा हो गया है। यहां हेलीकॉप्टर की सेवाएं लेने वालों को अब ज्यादा किराया चुकाना पड़ेगा। चारधाम यात्रा के शुरू होने से पहले देश-विदेश से आने वाले भक्तजनों को करारा झटका लगा है। उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा का किराया जारी कर दिया गया है। केदारनाथ हेली सेवा के किराये में 5 फीसदी वृद्धि की गई है। सिरसी से केदारनाथ धाम के लिए 6060 रुपये और फाटा से केदारनाथ के लिए 6062 रुपये किराया तय किया गया है। गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए 8532 रुपये चुकाने होंगे। तय किराया आने-जाने का होगा। केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग अप्रैल से होगी शुरू केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग आठ अप्रैल से शुरू हो जाएगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। तीर्थ यात्रियों से अपील की गई है कि वह सरकारी अधिकृत वेबसाइट से ही हेली सेवा के लिए बुकिंग कराएं।अधिकृत वेबसाइट से ही कराएं बुकिंग केदारनाथ हेली सेवा के लिए अधिकृत वेबसाइट से ही बुकिंग कराएं। केदारनाथ में इन कंपनियों के उड़ान भरेंगे हेलीकॉप्टर यूकाडा की सीईओ सोनिका ने बताया कि केदारनाथ हेली सेवा का संचालन पवन हंस, आर्यन एविएशन, हिमालयन हेली, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा, थंबी एविएशन, केस्ट्रल एविएशन और एयरो एयरक्राफ्ट के माध्यम से किया जाएगा। हेली कंपनियों के साथ हुए तीन साल के अनुबंध के अनुसार इस बार किराये में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। 2024 में तीर्थ यात्रियों का बना था नया रिकॉर्ड उत्तराखंड चारधाम आने वाले तीर्थ यात्रियों का पिछले साल नया रिकॉर्ड बना था। पिछले साल 2024 में चारों धामों में करीब 48 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। वीरेंद्र/ईएमएस 06 अप्रैल 2025