दहशत में वैज्ञानिक, एंटीबायोटिक दवाएं भी असर नहीं करती लंदन (ईएमएस)। मलेशिया में एक अस्पताल में मिले सुपरबग ने पूरी दुनिया में दशहत मचा दी है। यह एक खतरनाक बैक्टीरिया है, जिसकी वजह से लोगों के खून और लंग्स में इंफेक्शन हो रहा है। वैज्ञानिकों के अनुसार यह बैक्टीरिया एंटीबायोटिक रजिस्टेंट हो गया है और इसका इंफेक्शन होने पर एंटीबायोटिक दवाएं भी असर नहीं करती है। नई रिसर्च में पता चला है कि यह खतरनाक बैक्टीरिया दुनियाभर में लोगों के लिए खतरा बन सकता है। चिंता की बात यह है कि यह सुपरबग दुनिया के अधिकतर हिस्सों में मौजूद है और इसका खतरा कम पैसे वाले देशों में ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक टेरेंग्गानू स्थित अस्पताल में ए बाउमानी बैक्टीरिया का नया स्ट्रेन मिला है। यह दुनिया के अधिकांश हिस्सों में पाया जाता है और यह गंभीर इंफेक्शन का कारण होता है। वैज्ञानिकों ने 2011 से 2020 तक बैक्टीरिया के 126 सैंपल इकट्ठा किए थे, जिसके एनालिसिस में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। रिसर्च करने वाले जानकारों का कहना है कि ए बाउमानी स्ट्रेन कई एंटीबायोटिक्स के प्रति रजिस्टेंट है। इस इंफेक्शन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मुख्य दवाएं कार्बापेनेम्स भी इस पर काम नहीं कर रही हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार इस खतरनाक बैक्टीरिया के इंफेक्शन को रोकना और असरदार ट्रीटमेंट डेवलप करना बेहद जरूरी है। ए बाउमानी लगातार नए प्रतिरोध तंत्र विकसित कर रहा है, जिससे कई देशों को इस वायरस को ट्रैक करना भी मुश्किल हो रहा है। शोधकर्ताओं के अनुसार स्टडी से स्पष्ट होता है कि ए बाउमानी बैक्टीरिया का खतरनाक स्ट्रेन अस्पतालों में फैलता जा रहा है। इसके बावजूद कम और मध्यम आय वाले देशों से ए बाउमानी पर बहुत कम जानकारी उपलब्ध है। इस बैक्टीरिया को लगातार ट्रैक करना बेहद जरूरी है। वैज्ञानिकों के अनुसार ए बाउमानी बैक्टीरिया खून, फेफड़ों, यूरिनरी ट्रैक्ट और घावों में संक्रमण पैदा कर सकता है। यह संक्रमण आमतौर पर अस्पतालों जैसी स्वास्थ्य देखभाल वाली जगहों में पाया जाता है। आशीष/ईएमएस 06 अप्रैल 2025