ज़रा हटके
06-Apr-2025
...


फिलाडेल्फिया (ईएमएस)। अमेरिकी राज्य पेंसिल्वेनिया का शहर फिलाडेल्फिया की रहने वाली 30 वर्षीय डेवन आइकेन की जिंदगी में नाक की सर्जरी करवाई। इसके लिए महिला ने 9 लाख रुपये खर्च किए, लेकिन इसके बाद जो आत्मविश्वास आया, उसने उन्हें अपनी शादी खत्म करने का फैसला लेने की ताकत दी। डेवन को बचपन से ही उनकी नाक को लेकर चिढ़ाया जाता था। उन्हें ‘चुड़ैल’, ‘टूकेन’ और ‘पिनोचियो’ जैसे नामों से बुलाया जाता था। इस मानसिक दबाव से परेशान होकर उन्होंने जब सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध सर्जन डॉ. गिन्सबर्ग को पाया, तो उन्हें एहसास हुआ कि यह बदलाव का सही समय है। नवंबर 2024 में डेवन ने पांच घंटे लंबी सर्जरी करवाई। डॉक्टर्स ने उन्हें तीन से चार हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी। इस दौरान उन्होंने अपने रिश्ते के बारे में गहराई से सोचना शुरू किया। 23 साल की उम्र में उनकी शादी हुई थी, लेकिन समय के साथ रिश्ते में दरारें आने लगीं। डेवन ने महसूस किया कि वह बस समाज को कुछ साबित करने के लिए इस रिश्ते को ढो रही थीं, जबकि असल में वह खुश नहीं थीं। उन्होंने महसूस किया कि वह खुद को कहीं खो चुकी थीं और उनकी खुशी कहीं दब गई थी।सर्जरी के बाद जब उन्होंने खुद को आईने में देखा, तो उन्हें एहसास हुआ कि वह अब और समझौता नहीं कर सकतीं। दिसंबर 2024 में उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया। उनके लिए यह सिर्फ एक सर्जरी नहीं, बल्कि उनके जीवन की नई शुरुआत थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव को साझा किया, जिसे हजारों लोगों ने पसंद किया। उनका वीडियो वायरल हो गया और कई लोगों को इससे प्रेरणा मिली। तलाक के बाद डेवन ने अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीने का फैसला किया। उन्होंने खुद का अपार्टमेंट लिया, जिसे वह अपनी पसंद से सजा रही हैं। वह अब नए लोगों से मिल रही हैं, दोस्तों के साथ घूम रही हैं और पूरी आजादी के साथ अपनी जिंदगी का आनंद ले रही हैं। उनका कहना है कि अब वह किसी और के लिए नहीं, बल्कि खुद के लिए जी रही हैं। सुदामा/ईएमएस 06 अप्रैल 2025