06-Apr-2025


इन्दौर (ईएमएस) फार्म हाउस पर परिवार के साथ मौज मस्ती करने के दौरान फार्म हाउस के मालिक द्वारा की गई हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। गोली लगने के बाद घायल व्यक्ति को फार्म हाउस मालिक खुद अस्पताल लेकर पहुंचा था लेकिन उसके बाद वहां से फरार हो गया पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र का है जहां थाना क्षेत्र स्थित एक फार्म हाउस की छत से फार्म हाउस मालिक विवेक सिंघल ने दनादन हर्ष फायर किए उनमें से एक गोली फार्म हाउस के पास पानी भर रहे बुजुर्ग व्यक्ति को लग गई जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। तेजाजी नगर थाना प्रभारी आदित्य सिंघरिया के अनुसार वारदात उमरीखेड़ा स्थित जेजे स्कूल के पास बने फार्म हाउस में हुई। शाम के समय मालिक विवेक सिंघल अपनी पत्नी और बच्चे के साथ फार्म हाउस पर मौज मस्ती कर रहा था। उस दौरान आरोपी विवेक छत पर जाकर अपनी पिस्टल से दनादन गोलियां चलाने लगा। तभी एक गोली फार्म हाउस के पास में पानी भरने पहुंचे मदनलाल यादव उम्र साठ साल को जाकर लगी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। जिस समय घटना हुई उस समय मृतक मदनलाल की पत्नी उसके साथ थी। वह पति के साथ पानी भरने गई थी। मदन को अचानक गिरता देख वह डर गई। गोली मदन के कमर के नीचे के हिस्से में लगी थी। हादसे के बाद मदन की पत्नी ने आरोपी विवेक को घटना बताई तो वह उसे धमकाने लगा, लेकिन बाद में घबराते हुए वह मदन को नजदीकी प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां पर डॉक्टरों ने मरीज की हालत देख भर्ती करने से इनकार कर दिया। इसके बाद आरोपी विवेक मृतक मदन को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा तथा वहां छोड़कर पत्नी और बच्चे के साथ फरार हो गया। मामले में पुलिस ने विवेक सिंघल के खिलाफ ग़ैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 06 अप्रैल 2025