नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने के लिए एक अहम समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस योजना के तहत दिल्लीवासियों को अब 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि पिछली सरकार की वजह से यह योजना समय पर लागू नहीं हो सकी, जिससे लाखों लोगों को लाभ नहीं मिल पाया। मुख्यमंत्री गुप्ता ने बताया कि पहले चरण में 2.35 लाख परिवारों को लाभार्थी कार्ड दिए जाएंगे, जिसकी शुरुआत 10 अप्रैल से होगी। यह योजना केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लागू की गई है। उन्होंने कहा, “अगर यह योजना पहले लागू हो जाती तो यह दिल्ली के लिए जीवन रेखा बन सकती थी, लेकिन पूर्व सरकार की जिद के कारण इसे रोका गया। अस्पतालों में स्थिति खराब थी और एक-एक बेड पर दो मरीजों को भर्ती किया जाता था।” दिल्ली की मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह योजना बीजेपी सरकार का चुनावी वादा था, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि पहले एक महीने में एक लाख लोगों को इस योजना में शामिल किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब दिल्ली के लोग अपनी पसंद के किसी भी अस्पताल में इलाज करवा सकेंगे और उन्हें निजी अस्पतालों में इलाज से इनकार नहीं किया जाएगा। यह योजना कुल 1,961 बीमारियों को कवर करेगी और देशभर के 30,957 अस्पतालों में इसका लाभ लिया जा सकेगा। मुख्यमंत्री गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार की योजना से दिल्ली की 6.54 लाख परिवारों को 5 लाख रुपये का इलाज मिलेगा और दिल्ली सरकार की ओर से अतिरिक्त 5 लाख रुपये जोड़ने से कुल बीमा राशि 10 लाख रुपये हो जाएगी। इस मौके पर एक ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया गया, जहां दिल्लीवासी राशन कार्ड और आधार कार्ड से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, 70 वर्ष से ऊपर के करीब पांच लाख बुजुर्गों को घर बैठे रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जाएगी। सुबोध/०५-०४-२०२५