राष्ट्रीय
05-Apr-2025
...


कोलंबो (ईएमएस)। अपनी श्रीलंका की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1996 में वर्ल्डकप जीतने वाली श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस मुलाकाता को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि 1996 में वर्ल्डकप जीतने वाली श्रीलंका की क्रिकेट टीम के सदस्यों से मिलकर बेहद खुशी हुई। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने 1996 मेंवर्ल्डकप जीतने वाली श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने कोलंबो में सनथ जयसूर्या, चामिंडा वास, अरविंदा डी सिल्वा, मार्वन अटापट्टू और अन्य श्रीलंकाई क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ बातचीत की। उन्होंने लिखा कि ये वही टीम है जिसने न सिर्फ ट्रॉफी जीती, बल्कि दुनियाभर के करोड़ों खेलप्रेमियों की कल्पना को जीवंत कर दिया।