05-Apr-2025


नर्मदापुरम (ईएमएस)। 06 अप्रैल रामनवमी पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाली शोभा यात्रा ईवीएम चल समारोह के सफल आयोजन एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट नगर नर्मदापुरम श्री बृजेन्द्र रावत द्वारा अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। ड्यूटी आदेश अनुसार कार्यक्रम के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालक दंडाधिकारी, नगर नर्मदापुरम् श्री देवशंकर धुर्वे तथा नायब तहसीलदार एवं कार्यपालक दंडाधिकारी, नगर नर्मदापुरम् श्रीमती सृष्टि डेहरिया की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा सहायक के रूप में राजस्व निरीक्षकों की ड्यूटी अपने स्तर से लगा सकेंगे। ईएमएस / 05, अप्रैल, 2025